गाजियाबाद में रंगाई की अवैध इकाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने गाजियाबाद में कथित रूप से नियमों का उल्लंघन करके चलायी जा रही रंगाई इकाइयों के बारे में तथ्यों की पुष्टि करने और सुधारात्मक कार्रवाई करने के लिए एक पैनल का गठन किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने गाजियाबाद में कथित रूप से नियमों का उल्लंघन करके चलायी जा रही रंगाई इकाइयों के बारे में तथ्यों की पुष्टि करने और सुधारात्मक कार्रवाई करने के लिए एक पैनल का गठन किया है।

एनजीटी एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें दावा किया गया है कि गाजियाबाद जिले के लोनी इलाके में रूप नगर, आर्य नगर और ट्रॉनिका सिटी में रंगाई का काम करने वाली 19 इकाइयां नियमों का उल्लंघन करके चलाई जा रही हैं।

यह भी पढ़ें | सिर में गोली मारकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या.. कार के अंदर मिला शव

एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति ए. के.गोयल की पीठ ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा, ‘‘चूंकि यह बताया गया है कि इन इकाइयों में पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करके संचालित होने दिया जा रहा है, ऐसे में हमें तथ्यों का सत्यापन करने और सुधारात्मक कार्रवाई करने के लिए केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और गाजियाबाद के जिलाधिकारी की एक संयुक्त समिति गठित कर रहे हैं।’’

एनजीटी ने कहा कि राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (राज्य पीसीबी) समन्वय और सहयोग के लिए नोडल एजेंसी होगी।

यह भी पढ़ें | दो बच्चों की हत्या के बाद दो पत्नियों के साथ कूदा पति, सुसाइड नोट में बताई चौंकाने वाली वजह

मामले में अब अगली जुलाई 17 जुलाई को होगी।










संबंधित समाचार