एसटीएफ ने बाघ की खाल और हड्डियों की तस्करी का किया भंडाफोड़, मां-बेटा गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

असम पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने बाघ की खाल और हड्डियों की तस्करी के सिलसिले में पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले से एक महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

बाघ की खाल और हड्डियों की तस्करी
बाघ की खाल और हड्डियों की तस्करी


गुवाहाटी: असम पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने बाघ की खाल और हड्डियों की तस्करी के सिलसिले में पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले से एक महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है। 

उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की एक टीम ने जिला पुलिस के साथ समन्वय करते हुए बुधवार को दोनों आरोपियों को पकड़ने में वन्यजीव अपराध नियंत्रण बोर्ड (डब्ल्यूसीसीबी) की सहायता की।

यह भी पढ़ें | मादक पदार्थों की तस्करी जोरों पर, मणिपुर से असम लाई जा रही करोड़ों की हेरोइन जब्त

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसटीएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याण पाठक ने बताया कि आरोपी बाघ की खाल और हड्डियों को पड़ोसी राज्यों में पहुंचाने में माध्यम के रूप में काम कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि पड़ोसी राज्यों से बाघ की खाल और हड्डियों को तस्करी कर अन्य देशों में पहुंचाया जाता है।

यह भी पढ़ें | अंतरराज्यीय मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़, पांच तस्कर गिरफ्तार, दो करोड़ की हेरोइन बरामद

एक अधिकारी ने कहा कि जानवरों के अंगों की तस्करी से जुड़ा एक गिरोह इन्हें चीन और बांग्लादेश सहित पड़ोसी देशों और दक्षिण पूर्व एशिया में ले जाने के लिए पूर्वोत्तर का एक पारगमन मार्ग के रूप में उपयोग करता है।










संबंधित समाचार