महराजगंज: सेंट जोसेफ सिसवा के बच्चों ने हाई स्कूल में लहराया परचम

डीएन संवाददाता

सी.बी.एस.ई. बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा परिणाम बुधवार घोषित हुआ तो सफल छात्र खुशी से उछल पड़े। सिसवा ब्लाक रोड पर स्थित सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चों का परिणाम शत प्रतिशत रहा। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

खुशी के पल
खुशी के पल


सिसवा बाजार(महराजगंज): सी.बी.एस.ई. बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा परिणाम बुधवार घोषित हुआ तो सफल छात्र खुशी से उछल पड़े। सिसवा ब्लाक रोड पर स्थित सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चों का परिणाम शत प्रतिशत रहा।

विद्यालय के साक्षी जयसवाल ने 96.8% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, हर्ष श्रीवास्तव ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा अनामिका कुशवाहा ने 96.2% अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया इसके अलावा विद्यालय के होनहार छात्र आलोक गुप्ता ने 94.6% अर्पिता 93.8% उज्जवल रौनियार 93% आंचल गुप्ता 92.8% हर्षित गुप्ता 92.6% हिमांशु रावत 92.6% वर्मा साहनी 92.2% राजनारायण मोदनवाल 92.2% अनुराग गुप्ता 92% अकरम उल्ला 91.4% रिहान सू यादव 90.6% मुस्कान जयसवाल 90.2% नवीन गुप्ता 90.2% तथा सलोनी जयसवाल ने 90.2% अंक पाकर विद्यालय और इस क्षेत्र तथा अपने अभिभावकों का मान बढ़ाया।

अनामिका कुशवाहा ने अंग्रेजी में 100 में से 100 अंक हर्ष श्रीवास्तव तथा आलोक गुप्ता ने कंप्यूटर में 100 में 100 अंक तथा साक्षी जयसवाल ने गणित में 100 में से 100 अंक प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री ओ. ए. जोसेफ ने बताया की हाई स्कूल में कुल नामांकित 133 बच्चों में 121 बच्चों ने प्रथम श्रेणी तथा 12 बच्चों ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा मैं सफलता पाई। ओ.ए. जोसेफ ने बच्चों के परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामना दिया तथा इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस सफलता में छात्रों की लगन एवं शिक्षा के प्रति रुचि अभिभावकों की देखरेख एवं विद्यालय के कुशल शिक्षकों का सतत योगदान है जिसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र हैं उम्मीद है की ए छात्र आगे चलकर विविध सेवाओं द्वारा अपने विद्यालय क्षेत्र एवं देश का नाम अपनी प्रतिभा से ऊंचाइयों के शिखर पर ले जाएंगे। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य शिवेंद्र सिंह, टीचर सेक्रेटरी धनंजय मिश्रा, अंग्रेजी प्रवक्ता  फणींद्र कुमार मिश्र,अंग्रेजी अध्यापक एवं ग्राउंड फ्लोर इंचार्ज प्रेम सागर चौबे विद्यालय के बड़े बाबू ललितेश गुप्ता, भुनेश्वर मिश्र पुस्तकालय इंचार्ज राजकुमार सिंह एवं तमाम शिक्षक मौजूद रहेI










संबंधित समाचार