खेल महासंघ ने बधिर निशानेबाजों के लिये की ये बड़ी घोषणा

डीएन ब्यूरो

अब से बधिर निशानेबाज भी सामान्य निशानेबाजों के साथ चयन ट्रायल ( न्यूनतम क्वालीफिकेशन स्कोर वर्ग ) में भाग ले सकेंगे । खेल की शीर्ष ईकाई ने यह घोषणा की । पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

एनआरएआई
एनआरएआई


नयी दिल्ली: अब से बधिर निशानेबाज भी सामान्य निशानेबाजों के साथ चयन ट्रायल (न्यूनतम क्वालीफिकेशन स्कोर वर्ग) में भाग ले सकेंगे। खेल की शीर्ष ईकाई ने यह घोषणा की।

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसफ) ने हर प्रतिस्पर्धा में दो अतिरिक्त निशानेबाजों को एमक्यूएस वर्ग में प्रतिस्पर्धाओं या चयन ट्रायल में भाग लेने की अनुमति दे दी है । वे हालांकि रैंकिंग, पदक या कोटा स्थान के लिये नहीं खेल सकेंगे ।

एनआरएआई ने एक बयान में कहा ,‘‘ बधिर निशानेबाजों को भी सामान्य निशानेबाजों के साथ एमक्यूएस के तहत भागीदारी की अनुमति दे दी गई है । ’’

कोरोना महामारी के बाद तीन साल में एनआरएआई की पहली बैठक में यह मंजूरी दी गई । पिछले तीन साल में सभी बैठकें वर्चुअल हुई हैं ।

इस महीने के आखिर में भोपाल में होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप के लिये भी एनआरएआई ने विभिन्न समितियों के गठन को मंजूरी दी ।

एशियाई कप के लिये टीमों का चयन भी दिसंबर से पहले किया जायेगा । एशियाई कप के जरिये पेरिस ओलंपिक के लिये कोटा स्थान मिलेंगे।










संबंधित समाचार