DN Exclusive: फिर गोल्ड पर निशाना साधेंगे अभिनव बिंद्रा

डीएन संवाददाता

विश्व प्रसिद्ध निशानेबाज अभिनव बिंद्रा का कहना है कि युवा खिलाड़ियों के लिये शूटिंग एक बेहतर प्लेटफॉर्म है। बिंद्रा ने उम्मीद जताई कि वह अगले साल होने वाले एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स में फिर गोल्ड जीतेंगे।



कानपुर: ओलम्पिक खेलों में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाले प्रसिद्ध निशानेबाज खिलाड़ी अभिनव बिंद्रा ने उम्मीद जताई कि वह अगले साल होने वाले एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स में फिर गोल्ड जीतेंगे और देश का नाम दुनियां में रोशन करेंगे। बिंद्रा ने कहा कि युवा खिलाड़ियों के लिये शूटिंग एक बेहतर प्लेटफॉर्म है।

शूटिंग एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म

कानपुर आईआईटी में उदघोष खेल महोत्सव के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे विश्व प्रसिद्ध निशानेबाज बिंद्रा ने कहा कि शूटिंग में अब काफी अच्छे युवा खिलाड़ी आ रहे हैं। सरकार भी खेलों को लेकर काफी ध्यान दे रही है। सरकार खेलों को प्रोत्साहन देने के लिये जो योजनायें चला रही है, वे युवाओं के लिए और उनकी मांग को देखते हुए एक बेहतर विकल्प है। युवा और बच्चे जितना खेलेंगे गेम उतना बेहतर होगा। बिंद्रा ने कहा कि शूटिंग एक बेहतर प्लेटफॉर्म है, क्योंकि आगे कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स है मुझे पूरी उम्मीद है कि युवा इन खेलों  में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने कहा कि खेलों के बढ़ते रुझान को देखते हुए एक हाई प्रोफेशनल सेंटर मोहाली में है और एक केन्द्र बैंगलोर में खुलने जा रहा है। अलग-अलग खेलों के खिलाड़ियों को इन सेंटर्स में इंजरी से लेकर स्वास्थ्य सम्बन्धी चीजों पर ध्यान दिया जाता है। डिफरेंट स्पोर्ट्स के खिलाड़ी इन सेंटर्स में पहुंच रहे हैं। उत्तर प्रदेश में स्पोर्ट्स सेंटर के खुलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के समय मैंने इस बारे में बात की थी। अब देखते है कि आगे क्या होता है।










संबंधित समाचार