Sports: धोनी को मिला ICC का ये बड़ा अवॉर्ड, जानें क्यों मिला ये सम्मान

डीएन ब्यूरो

आईसीसी की तरफ से सोमवार को महेंद्र सिंह धोनी को एक बड़ा अवॉर्ड और सम्मान दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



नई दिल्लीः आईसीसी का दशक का क्रिकेट भावना पुरस्कार यानी की ICC Spirit of Cricket Award of the Decade का अवॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मिला है। इससे पहले धोनी को एक दिन पहले ही आईसीसी की दशक की बेस्ट वनडे और टी-20 टीम का कप्तान भी बनाया गया था। 


बता दें कि धोनी को बेस्ट स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड से इसलिए नवाजा गया है क्योंकि 2011 में हुए नॉटिंघम टेस्ट में रन आउट के बाद भी इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान बेल को धोनी ने उन्हें दोबारा बल्लेबाजी का मौका दिया। धोनी के इस दरियादिली के बाद उस समय हर किसी ने उनकी जमकर तारीफ की थी।


इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को आईसीसी दशक का बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर (ICC Men’s Test Cricketer of the Decade) चुना गया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के दशक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना है।










संबंधित समाचार