Team of the Decade: ICC ने चुनी इस दशक की बेस्ट टीमें, इस भारतीय दिग्गज खिलाड़ी को बनाया कप्तान

डीएन ब्यूरो

ICC ने आज क्रिकेट के तीनों फार्मेट के लिए Team of the Decade की घोषणा की है। इस टीम में कई भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी गई है। साथ ही इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को कप्तान भी बनाया गया है। पढ़ें पूरी खबर

इस दशक की बेस्ट टीमें
इस दशक की बेस्ट टीमें


दुबईः अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पिछले 10 वर्षों में क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर डिकेड अवॉर्ड्स का ऐलान कर दिया है। इस दशक के बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर अपनी बेस्ट वनडे, टेस्ट और टी-20 टीमें चुनी है।

भारत के विराट कोहली को जहां टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है वहीं महेंद्र सिंह धोनी को वनडे और टी-20 टीमों का कप्तान बनाया गया हैं। भारतीय रन मशीन और मौजूदा कप्तान विराट कोहली को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया हैं। टेस्ट टीम में शामिल एक अन्य भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हैं।

यह भी पढ़ें | Sports: धोनी को मिला ICC का ये बड़ा अवॉर्ड, जानें क्यों मिला ये सम्मान

ICC की इस दशक की वनडे टीम: महेंद सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शाकिब अल हसन, बेन स्टोक्स, मिशेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, इमरान ताहिर, लसिथ मलिंगा

टी-20 टीम: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रोहित शर्मा, क्रिस गेल, एरॉन फिंच, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, कीरोन पोलार्ड, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा

यह भी पढ़ें | ICC Test Rankings: विराट कोहली को एक स्थान का हुआ नुकसान, दोहरा शतक जमाकर रूट ने मारी लंबी छलांग


आईसीसी की इस दशक की टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), एलिस्टेयर कुक, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, कुमार संगाकारा (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, रविचंद्रन अश्विन, डेल स्टेन, स्टुअर्ड ब्रॉड, जेम्स एंडरसन










संबंधित समाचार