Sports Buzz: 2021 की विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप का बदलेगा कार्यक्रम
कोरोना वायरस (कोविड-19) के मद्देनजर टोक्यो ओलंपिक को 2021 में आयोजित किए जाने की घोषणा के बाद अगले साल की विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के कार्यक्रम में भी बदलाव हो सकता है।
लंदन: कोरोना वायरस (कोविड-19) के मद्देनजर टोक्यो ओलंपिक को 2021 में आयोजित किए जाने की घोषणा के बाद अगले साल की विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के कार्यक्रम में भी बदलाव हो सकता है।
विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्ल्यूएफ) ने एक बयान जारी कर बताया कि टोक्यो ओलंपिक की नयी तारीखों की घोषणा को देखते हुए विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के कार्यक्रम में भी बदलाव करना पड़ सकता है। तय कार्यक्रम के अनुसार विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन अगस्त 2021 में होना था, लेकिन टोक्यो ओलम्पिक का नया कार्यक्रम इसके साथ टकरा रहा है। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
Sports Buzz: सिंधू कोरोना राहत कोष में देंगी 10 लाख रुपये
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें