अखिलेश यादव बोले- बिहार से आया 'बीजेपी भगाओ' का नारा, आज के ही दिन आया था 'अंग्रेजों भारत छोड़ो' स्लोगन
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आज के ही दिन 'अंग्रेजों भारत छोड़ो' का नारा आया था और बिहार की तरफ से 'बीजेपी भगाओ' नारे की शुरूआत हो चुकी है। जानें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज पक
लखनऊ: बिहार की सियासत ने नया रुख ले लिया है। नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है और बिहार में नई सरकार के गठन का दावा कर भी कर दिया है। इसके साथ ही जेडीयू और भाजपा की राहें भी अलग-अलग हो गई है।
बिहार के ताजा सियासी घटनाक्रम को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है। अखिलेश यादव ने कहा कि आज के ही दिन 'अंग्रेजों भारत छोड़ो' का नारा आया था और आज ही बिहार की तरफ से 'बीजेपी भगाओ' नारे की शुरूआत हो चुकी है।
साथ ही अखिलेश यादव ने यह भी कहा- 'यह एक अच्छी शुरूआत है और मुझे ऐसा लगता है कि दूसरे राज्य की राजनीतिक पार्टियां और लोग अब बीजेपी के खिलाफ एक्शन लेंगे।'
कन्नौज में समाजवादी पार्टी के हर घर तिरंगा अभियान के शुभारंभ के मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक राजनीतिक पार्टी है लेकिन इनकी जो असली पार्टी है, उसने कभी भी भारत का झंडा नहीं लगाया।
सपा के तिरंगा अभियान के शुभारंभ पर अखिलेश ने कहा कि 9 अगस्त उन क्रांतिकारियों को याद करने का भी दिन है, जिन्होंने काकोरी में ट्रेन लूट कर अंग्रेजों को लोहे के चने चबवा दिए थे। जिन अंग्रेज़ो का कभी सूरज नहीं डूबता था भारत की जनता ने उन्हें भारत से निकाल कर हमेशा हमेशा के लिए भारत को मुक्त कराने का काम किया।