Moto G 5G: भारत में लॉन्च हुआ सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, जानियें इसकी कीमत और शानदार फीचर्स के बारे में

डीएन ब्यूरो

 मोटोरोला ने भारतीय मार्केट में अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफ़ोन आज लॉन्च कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस खास रिपोर्ट में जाने इसके कीमत और फीचर्स के बारे में।



नई दिल्ली: मोटोरोला ने भारतीय मार्केट में 5G स्मार्टफ़ोन आज लॉन्च कर दिया है। बता दें कि यह  अब तक का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन है। इस फोन की पहली सेल 7 दिसंबर को फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से की जायेगी। कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन को ग्रे और सिल्वर कलर के साथ लॉन्च किया है। 

डुअल-सिम (नैनो) वाले इस मोटो जी 5जी स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है। इसके साथ ही इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है।इसमें अल्ट्रा-फास्ट स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया गया है।

मोटोरोला 5जी स्मार्टफोन की कीमत 20,999 रुपये है। अगर आप एचडीएफसी बैंक के कार्ड से इसके पेमेंट का भुगतान करते हैं तो आपको हजार रुपये की छूट भी दी जायेगी।










संबंधित समाचार