Sitapur Murder: पुलिस की लापरवाही से लड़की को जान से धोना पड़ा हाथ, नहर में मिला शव

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के सीतापुर से पुलिस की लापरवाही का मामला सामने आया है, जिसको लेकर परिजन और ग्रामीण पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी रिपोर्ट

युवती का नहर में मिला शव
युवती का नहर में मिला शव


सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर से पुलिस की लापरवाही का मामला सामने आया है। जिले के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में 19 साल की पूजा उर्फ मोहिनी एक हफ्ते पहले अपने घर से लापता हो गई थी। जिसका शव मंगलवार सुबह नहर में मिला है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, परिजनों ने युवती की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

गांव के पास नहर में तैरता मिला शव

मंगलवार सुबह सैदनपुर गांव के पास शारदा नहर में शव तैरता देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान की। जिसके बाद परिवार वालों ने पुष्टि की कि शव पूजा का है, जो 21 जनवरी से लापता थी।

यह भी पढ़ें | Boat Capsized in UP: सीतापुर में पलटी लोगों से भरी नाव, तीन की मौत, जानिए पूरा अपडेट

एक सप्ताह पहले दर्ज हुआ था मामला

पूजा के पिता, जगदीश, ने अपनी बेटी की गुमशुदगी को लेकर पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने गांव के ही नरेंद्र (पुत्र ओमप्रकाश) पर पूजा को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया था। हालांकि, एफआईआर दर्ज होने के बावजूद पुलिस युवती का पता नहीं लगा सकी। इस मामले में मृतिका के भाई ने बताया कि उसकी बहन लापता हो गई थी जिसका शव अब नहर में मिला है।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जिसके कारण उनकी बेटी की जान गई। ग्रामीणों में भी पुलिस की लापरवाही को लेकर आक्रोश है।

यह भी पढ़ें | डाइनामाइट न्यूज़ के हिंदी न्यूज़ पोर्टल एवं मोबाइल एप का हुआ शानदार शुभारंभ

जांच में जुटी पुलिस

कोतवाली पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। यह घटना पुलिस की कार्यशैली और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है।  










संबंधित समाचार