Sikkim: चुनाव विभाग ने किया ये कार्यक्रम शुरू, जानिए पूरा अपडेट

सिक्किम के चुनाव विभाग ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) को लेकर राज्यव्यापी जागरुकता कार्यक्रम शुरू किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 January 2024, 1:56 PM IST
google-preferred

गंगटोक: सिक्किम के चुनाव विभाग ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) को लेकर राज्यव्यापी जागरुकता कार्यक्रम शुरू किया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार विज्ञप्ति में कहा गया है कि चुनाव विभाग ने नागरिकों को मतदान प्रक्रिया का प्रत्यक्ष अनुभव कराने और मशीनों से रूबरू कराने के लिए छह जिलों में 26 प्रदर्शन केंद्र बनाए हैं और छह मोबाइल वैन तैनात की हैं।

यह भी पढ़ें: भाजपा के डी टी लेप्चा सिक्किम से राज्यसभा की सीट पर निर्विरोध निर्वाचित 

इसमें कहा गया कि जागरुकता कार्यक्रम हर आम चुनाव और राज्य विधानसभा चुनाव से पहले चलाया जाता है जिसका उद्देश्य मतदाताओं को वोट डालने के लिए चरण-दर-चरण प्रक्रिया से अवगत कराकर ईवीएम और वीवीपीएटी की कार्यप्रणाली के बारे में शिक्षित करना है।

यह भी पढ़ें: सिक्किम में मतदाताओं की संख्या एक फीसदी बढ़कर हुई 4.62 लाख 

भारत चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) को चुनाव की घोषणा से लगभग तीन महीने पहले जागरुकता अभियान चलाना अनिवार्य है।

Published : 
  • 21 January 2024, 1:56 PM IST

Related News

No related posts found.