सिद्धार्थनगर: घूसखोरी के जाल में फंसे लेखपाल को बचाने में जुटा तहसील महकमा, फरियादी से सुनिए पूरा घूसकांड, देखें वीडियो

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के बांसी तहसील के महिला लेखपाल के ऑडियो वायरल मामले में अभी तक नही हुई कोई कार्यवाही। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर



सिद्धार्थनगर: जनपद के बांसी तहसील पर कार्यरत महिला लेखपाल सोनाली यादव का एक ऑडियो काफी चर्चा में बना हुआ है। जिसमें वह एक व्यक्ति से जमीन की पैमाइश के लिए पांच हजार रुपए की रकम मांग रही हैं।

नायब तहसीलदार ने SDM को थमाया फोन
इस मामले में जब डाइनामाइट न्यूज संवाददाता ने घूसखोर महिला लेखपाल की जाँच कर रहे रहमगिर नायाब तहसीलदार से उक्त प्रकरण में जानकारी लेनी चाही तो नायब तहसीलदार ने अपना फोन SDM को थमा दिया।

जब डाइनामाइट न्यूज संवाददाता ने SDM प्रमोद कुमार से बात की तो SDM ने आनाकानी करते हुए कहा कि अभी जाँच चल रही है। ये ऑडियो वायरल करने वाला बदमाशी कर रहा है। आपको क्या बताना है जाँच हो जाएगी पता चल जाएगा, इस तरह का जवाब एसडीएम ने दिया।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: नकली रेल टिकट के धंधे का भंडाफोड़, लाखों रुपए और मशीन के साथ एक गिरफ्तार

डाइनामाइट न्यूज को फरियादी ने बताया कि मुख्यमंत्री को आईजीआरएस के माध्यम से तथा जिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर न्याय की मांग की गई है।

उक्त मामले में उसने बांसी SDM प्रमोद कुमार को भी शिकायती पत्र लिखकर गुहार लगाई थी लेकिन जब वहां उसे अफसरों की तिरछी निगाहें दिखी तो उसने मुख्यमंत्री से शिकायत की। अब मामला बड़े अफसरों के मेज पर चला गया है।

क्या उचित कदम उठाया जाता है या फिर मामला ठंडे बस्ते में समा जायेगा? ये तो अब अफसरों के कंधों पर है।

यह भी पढ़ें | यूपी में खेत में पानी देने गए किसान की अचानक हुई मौत, ग्रामीणों ने की सरकारी मदद की मांग

इस मामले में बांसी एसडीएम ने बताया की जांच चल रही है।










संबंधित समाचार