DN Exclusive: सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज सीओ पर रिश्वत के आरोपों की जांच को लेकर पढिये ये ताजा अपडेट, जानिये अब तक क्या-क्या हुआ

डीएन संवाददाता

जिले के डुमरियागंज के सीओ पर रिश्वत मांगने के गंभीर आरोप की जांच एसपी ने एएसपी को सौंपी दी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सीओ राणा महेंद्र प्रताप सिंह पर गंभीर आरोप
सीओ राणा महेंद्र प्रताप सिंह पर गंभीर आरोप


सिद्धार्थनगर: सीओ डुमरियागंज राणा महेंद्र प्रताप सिंह इस समय जिले में चर्चा का विषय बने हुए हैं। हर किसी की जुबान पर ये चर्चा चल रही है कि उन पर लगे रिश्वत मांगने के आरोपों की जांच निष्पक्ष होगी या नहीं? या मामले का अंत कुछ और होगा? इधर शिकायतकर्ताओं पर मुकदमें लाद दिए गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह मामला तब सामने आया, जब ग्राम पंचायत अरनी के ताहिर व बेंवा हुसैन के कृष्णचंद मिश्र ने एक शिकायती पत्र दिया था। पत्र के अनुसार दोनों ने मिलकर वासाचक निवासी कलीम से एक भूमि का अनुबंध कराया था। आरोप है कि नगर पंचायत के अंबेडकर नगर निवासी राजेंद्र उर्फ गुड्डू उस भूमि को जबरिया हासिल करना चाहते थे। इस मामले में न जाने किस कारण से सीओ कूद पड़े। विरोध करने पर सीओ डुमरियागंज इन लोगों को परेशान करने लगे और पीड़ितों से ही छह लाख रुपए रिश्वत की मांग करने लगे और तरह तरह से परेशान कर फर्जी मुकदमे लादने की धमकी भी देने लगे। 

जब सीओ डुमरियागंज द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत उच्चाधिकारियों तक पहुंची तो एसपी ने इसकी जांच एएसपी को सौंपी है।

इस मामले में एएसपी सिद्धार्थ ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि सीओ डुमरियागंज की जांच चल रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कारवाई की जाएगी ।










संबंधित समाचार