सिद्धार्थनगर: अपहरण कर फिरौती की मांग करने वाले 4 अभियुक्त गिरफ्तार, अपह्रत बरामद

डीएन ब्यूरो

धनन्जय पटेल नामक व्यक्ति का जनपद गोरखपुर से कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फिरौती हेतु अपहरण कर लिया गया था, जिसकी बरामदगी सिद्दार्थनगर पुलिस ने की है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी


उसका बाजार (सिद्धार्थनगर): 20 तारीख की आधी रात को यू0पी0 112 के द्वारा सूचना मिली कि धनन्जय पटेल नामक व्यक्ति को जनपद गोरखपुर से कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फिरौती हेतु अपहरण कर थाना उसका बाजार क्षेत्र के किसी गांव में बन्धक बनाकर मोबाइल से फिरौती की मांग की जा रही है। 

इस सूचना के बाद पुलिस ने संदिग्ध आरोपी सतीश यादव को ग्राम खैरा स्थित उसके घर से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया तथा उसकी  निशानदेही पर  दिनांक उसका राजा के बगल ग्राम बकैनिया से एक अर्द्ध निर्मित मकान से अपह्रत को सकुशल बरामद किया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रकरण में थाना उसका बाजार पर मु0अ0सं0 31/23 धारा 364ए,386,342,506 भा0द0वि पंजीकृत किया गया है।

पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि सतीश के कहने पर धनन्जय पटेल के खाते में नौकरी दिलाने के नाम पर कुछ दिन पहले 5.5 लाख  भिजवाया गया था जिसे वह नहीं दे रहा था,  जिस कारण रूपये वसूलने हेतू अपहरण कर 19 तारीख को लाकर निर्जन स्थान पर एक मकान में बन्द कर उसके सगे संबंधियों को फोन कर पैसे वसूल कर रहे थे।

बरामद अपह्रत का विवरण
धनन्जय पटेल पुत्र शिवसहाय पटेल निवासी बघाड़ थाना चौरी-चौरा जनपद गोरखपुर हालमुकाम पता तारामण्डल थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर 

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
1-सतीश यादव पुत्र निवासी ग्राम खैरो  थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर 
2-विकाश यादव पुत्र जैसराज यादव निवासी कोल्हुआ टोला खैरा थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर 
3-चन्द्रमौली मिश्रा पुत्र महेन्द्र कुमार मिश्रा निवासी महुआ थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर 
4-मु0 अयूब पुत्र शमीम अहमद निवासी सरौली टोला डोमिनगढ थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर

बरामदगी का विवरण

1 अदद मोटर साइकिल (पल्सर) UP53 EG 8598 व 02 अदद मोबाइल (अपह्रत का )
4 अदद  मोबाइल फोन व 720/- नकद (अभियुक्त गण का )










संबंधित समाचार