महाराष्ट्र : कारोबारी का अपहरण करने और दो लाख रुपये वसूलने के मामले में पांच गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी से एक कारोबारी का फिरौती के लिए कथित तौर पर अपहरण करने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अपहर्ताओं ने करोबारी के परिवार से दो लाख रुपये वसूले थे और बाकी पैसों की मांग कर रहे थे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो )
(फाइल फोटो )


ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी से एक कारोबारी का फिरौती के लिए कथित तौर पर अपहरण करने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अपहर्ताओं ने करोबारी के परिवार से दो लाख रुपये वसूले थे और बाकी पैसों की मांग कर रहे थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। जबरन वसूली विरोधी प्रकोष्ठ के वरिष्ठ निरीक्षक मलोजी शिंदे ने बताया कि पांचों ने अपने आपको पुलिसकर्मी के रूप में पेश किया और 27 जनवरी को कारोबारी का अपहरण कर लिया था तथा उसकी रिहाई के लिए उसके परिजनों से 10 लाख रुपये मांगे थे।

यह भी पढ़ें | फिल्मी अंदाज में डॉक्टर का अपहरण, फिर इस तरह वसूले 30 लाख रुपये, पांच गिरफ्तार, जानिये पूरी वारदात

उन्होंने बताया, “उन्होंने कारोबारी के परिजनों से दो लाख रुपये वसूल लिए और बाद में तीन लाख रुपये की और मांग की। नौ फरवरी को निजामपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।”

शिंदे ने बताया, “हमने उनके पास से दो कार, मोबाइल फोन और 40,500 रुपये नकद जब्त किए हैं।”

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र के भिवंडी में महिला का उसके घर से किया अपहरण, मांगी तीन लाख फिरौती , तलाश कर रही है पुलिस

 










संबंधित समाचार