महाराष्ट्र: ठाणे पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया, चोरी की 18 मोटरसाइकिल बरामद
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर चोरी की 18 मोटरसाइकिल बरामद की हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर चोरी की 18 मोटरसाइकिल बरामद की हैं। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
भिवंडी के सहायक पुलिस आयुक्त किशोर खैरनार ने बताया कि सभी आरोपियों को चोरी के 18 मामलों में उनकी कथित भूमिका को लेकर मंगलवार को हिरासत में लिया गया।
यह भी पढ़ें |
देश में अवैध तरीके से रह रहे 11 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, जानिये पूरे एक्शन के बारे में
अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर दोपहिया वाहन भिवंडी से चुराए गए। उन्होंने कहा कि इस गिरोह ने ठाणे, मीरा-भायंदर, वसई-विरार और मुंबई पुलिस की सीमा में आने वाले कुछ इलाकों को भी निशाना बनाया।
अधिकारी के मुताबिक, सभी वाहनों की कीमत 7.8 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें |
Crime In Maharashtra: यात्री के गहने ले कर भागने वाला ऑटो रिक्शा चालक ठाणे में गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि पुलिस गिरफ्तार किए गए लोगों के आपराधिक इतिहास को खंगालने की कोशिश कर रही है।