मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 31271 पर बंद

डीएन संवाददाता

बुधवार को शेयर बाजार एक रिकॉर्ड के साथ बंद हुआ जहां सेंसेक्स 31271 और निफ्टी 9663 के स्तर पर बंद हुआ।

स्रोत इंटरनेट
स्रोत इंटरनेट


नई दिल्ली : आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी के बाद मंगलवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 81 अंक बढ़कर 31271 के स्तर पर और निफ्टी 37 की बढ़त के साथ 9663 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुए हैं। वहीं दिन के कारोबार में बैंक निफ्टी ने रिकॉर्ड हाई लेवल छुआ है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में तीन चौथाई और स्मॉलकैप में 0.37 फीसद की तेजी देखने को मिली है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 69 अंक यानि 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 14801 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.7 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 115 अंक यानि 0.75 फीसदी की उछाल के साथ 15426 के स्तर पर बंद हुआ है।

बैंकिंग, फार्मा, एफएमसीजी, ऑटो, मेटल, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीदारी का माहौल दिखा है। बैंक निफ्टी 0.7 फीसदी तक बढ़कर 23,568 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.25 फीसदी की मजबूती आई है।










संबंधित समाचार