संजय राउत से मिलने अस्पताल पहुंचे शरद पवार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार मंगलवार को शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत से मिलने अस्पताल पहुंचे।
मुम्बई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार मंगलवार को शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत से मिलने अस्पताल पहुंचे। राउत की सोमवार को लीलावती अस्पताल में एंजियोप्लास्टी हुयी है। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच दोनों नेताओं के मध्य क्या बातचीत हुई, इसका अभी पता नहीं चल सका है। राकांपा प्रमुख अपने पोते एवं विधायक रोहित पवार के साथ यहां पहुंचे थे।
Mumbai: NCP Chief Sharad Pawar to meet Shiv Sena leader Sanjay Raut at Lilawati hospital today. Raut was admitted to hospital yesterday after he complained of chest pain (file pics) pic.twitter.com/VdhxYrKYpw
यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र की सत्ता पर किसका होगा राज? सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला
— ANI (@ANI) November 12, 2019
गौरतलब है कि 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद शिवसेना और भाजपा के बीच सरकार बनाने को ले कर चली रही रस्साकशी के बीच राउत ने कई बार पवार से मुलाकात की थी। शिवसेना ने सोमवार को दावा किया था कि महाराष्ट्र में भाजपा के बिना उसकी सरकार का समर्थन करने के लिए राकांपा और कांग्रेस ‘सैद्धांतिक समर्थन’ देने पर सहमत हो गयी हैं लेकिन वह राज्यपाल द्वारा तय समयसीमा के पहले इन दलों से समर्थन पत्र नहीं ले सकी। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने तीन दिन की और मोहलत देने के शिवसेना के अनुरोध को ठुकरा दिया।
Mumbai: BJP leader Ashish Shelar met Shiv Sena leader Sanjay Raut at Lilawati hospital today. Raut was admitted to hospital yesterday after he complained of chest pain. pic.twitter.com/H8wJSJLc6l
यह भी पढ़ें | Maharashtra Political Crisis: संजय राउत का बड़ा ऐलान, यदि विधायक चाहते हैं तो हम महाविकास अघाड़ी गठबंधन से अलग होने को तैयार
— ANI (@ANI) November 12, 2019
राज्यपाल से मुलाकात के बाद शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने सोमवार रात यहां राजभवन के बाहर संवाददाताओं से कहा कि दोनों दल (कांग्रेस और राकांपा) ने पार्टी नीत सरकार को समर्थन देने की सैद्धांतिक सहमति जताई है, लेकिन राज्यपाल ने संख्याबल जुटाने के लिए उनकी पार्टी के और वक्त मांगने के अनुरोध को स्वीकार नहीं किया है। आदित्य ने कहा कि सरकार बनाने का उनकी पार्टी का दावा अब भी कायम है। राज्यपाल ने रविवार को शिवसेना को सोमवार शाम 7:30 बजे तक सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए आमंत्रित किया था। शिवसेना 56 सीटों के साथ 288 सदस्यीय विधानसभा में दूसरा सबसे बड़ा दल है। (भाषा)