Kisan Andolan: शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसानों का बड़ा बवाल, बैरिकेडिंग तोड़ घुसने की कोशिश, पुलिस लाठीचार्ज
किसानों के आंदोलन के बीच हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर स्थित शाहजहांपुर में किसान की जबरदस्त दबंगई सामने आयी। ट्रैक्टर से स्टंटबाजी करते किसानों ने जबरन घुसने की कोशिश की। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
नई दिल्ली: किसानों के आंदोलन के बीच हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर स्थित शाहजहांपुर में किसानों की जबरदस्त दबंगई सामने आयी। ट्रैक्टर से स्टंटबाजी करते किसानों ने बैरिकेंडिंग तोड़कर जबरन घुसने की कोशिश की। एक किसान को ट्रैक्टर द्वारा पुलिस को खदेड़ते हुए भी देखा जा सकता है। किसानों के बवाल के बीच पुलिस ने यहां आंसू गैस के गोले दागे और किसानों पर लाठीचार्ज किया गया।
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के एक समूह ने हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर से शाहजहांपुर में जबरन घुसने की कोशिश की, जहां पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी थी। किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ने और जबरन की कोशिश की। इस दौरान किसान और पुलिस के बीच जबरदस्त झड़प देखने को भी मिली। झड़प का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें |
Road Blockade: किसानों के आंदोलन के कारण दिल्ली आ रहे लोगों को भारी परेशानी, जहां-तहां फंसे यात्री
करीब एक दर्जन टैक्टरों ने हरियाणा पुलिस की बेरिकेडिंग तोड़ते हुए हरियाणा में जबरन प्रवेश कर लिया। इस दौरान पुलिस को कुछ किसानों पर लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले दागने पड़े।
मोदी सरकार के नये कृषि कानून को लेकर सरकार और किसान संगठनों के बीच बुधवार को हुई छठे दौर की बैठक में सभी मुद्दों पर सहमति न बन पाने के कारण दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: अवैध शराब की 101 पेटी बरामद, तीन व्यक्ति गिरफ्तार
कल बुधवार को विज्ञान भवन में देर शाम तक चली किसानों और सरकार की बैठक में दो शर्तों पर सहमति बनी। लेकिन एमएसपी और तीनों कृषि कानूनों की वापसी की किसानों की मांग पर सरकार राजी नहीं हुई, जिस कारण बातचीत में आंदोलन का पूरा हल नहीं निकल सका। हालांकि यह बातचीत 50 फीसदी सफल रही। पूरी सहमति न बनने के कारण किसानों ने आंदोलन आगे भी जारी रखने का ऐलान किया।