महराजगंज: PNB सिसवा शाखा में दो दिन से सर्वर बाधित, लेन-देन पड़ा ठप, बैंक खाता धारकों की बढ़ी परेशान

डीएन संवाददाता

पंजाब नेशनल बैंक के सिसवा शाखा में दो दिनों से सर्वर बाधित होने से लेन-देन का काम ठप है। भीषण गर्मी में खाते धारक परेशान है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपो

पीएनबी सिसवा शाखा का सर्वर बंद होने ले कई ग्राहक परेशान
पीएनबी सिसवा शाखा का सर्वर बंद होने ले कई ग्राहक परेशान


सिसवा बाजार/महराजगंज: सिसवा कस्बे में स्थित पीएनबी शाखा में विगत दो दिनों से सर्वर फेल होने से खाताधारकों को मायूस होकर घर लौटना पड़ रहा है। सर्वर ठप होने से भीषण गर्मी में दूर-दूर से आये ख़ाताधारकों बेहद परेशान हैं। ग्राहकों का कहना हैं कि बैंक में अक्सर सर्वर फेल होने की तख्ती लटकी रहती है। बैंक के चक्कर लगाने को ग्राहक मजबूर है। 

बैंक सर्वर ठीक होने का इंतजार करते ग्राहक

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में गांधीनगर निवासी अनिल कुमार का कहना है कि बहुत ज़रूरी काम के लिये पैसा निकालने के लिये वे दो रोज से बैंक के चक्कर लगे रहे हैं लेकिन गेट पर सर्वर बंद होने का बोर्ड देखकर उन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है।  उनका कहना है कि अपना पैसा होने के बावजूद भी दूसरे से पैसा मांग कर काम चलाना पड़ता है।

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में निचलौल टैक्सी स्टेण्ड निवासी रेखा देवी का कहना है कि घर के कामों से समय निकाल कर पैसा निकलने के लिये बैंक जाते हैं। परन्तु बैंककर्मियों के लापरवाही के कारण अक्सर सर्वर बाधित हो जाता है और ख़ाताधारकों को बार बार दौड़ना पड़ता है। 

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में हॉस्पिटल रोड निवासी अनीता वर्मा ने बताया कि इस भीषण गर्मी और धूप में घर से निकलना दुभर है परन्तु ज़रूरी होने पर इस गर्मी में बैंक का चक़्कर काटना पड़ता है लेकिन पैसा नहीं निकल पाता है, जिससे मायूसी होती है।

खेसरारी निवासी सुनैना ने कहा कि पैसा निकालने के लिये बैंक मेम आने के बाद भुगतान पर्ची जमाकर लाइन में रहना पड़ता है। उसके बाद पता चलता है कि सर्वर फेल हो गया है, जिसके इंतज़ार में भी घंटों बैठना पड़ता है। फिर भी पैसा नही निकल पाता।

डाइनामाइट न्यूज़ से इस संदर्भ में शाखा प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि तकनीकी खराबी होने के कारण कार्य बाधित है। इसकी सूचना बैंक के उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।










संबंधित समाचार