जालंधर में मिली अलगाववादी अमृतपाल सिंह की बाइक, इसी पर बैठकर हुआ था फरार
अलगाववादी अमृतपाल सिंह गिरफ्तारी से बचने के लिए जिस मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागता हुआ सीसीटीवी फुटेज में दिखा था उस बाइक को पंजाब पुलिस ने जालंधर में एक नहर के पास से बरामद किया है।
चंडीगढ़: अलगाववादी अमृतपाल सिंह गिरफ्तारी से बचने के लिए जिस मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागता हुआ सीसीटीवी फुटेज में दिखा था उस बाइक को पंजाब पुलिस ने जालंधर में एक नहर के पास से बरामद किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
गौरतलब है कि हथियारबंद पुलिस ने शनिवार को अमृतपाल सिंह और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के सदस्यों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया था, लेकिन वह हाथ से निकल गया। पुलिस ने अभियान में अमृतपाल के कुछ सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को वह एक मर्सिडिज कार से भागा था, लेकिन बाद में वह ब्रेजा एसयूवी में सवार हो गया। वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर और सीसीटीवी फुटेज में अमृतपाल गुलाबी पगड़ी बांधे और काला चश्मा पहने बाइक पर पीछे बैठा हुआ नजर आया।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि अमृतपाल जिस बाइक से भागा था उन्होंने उसे जालंधर में एक नहर के पास से बरामद कर लिया है। जालंधर में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘बाइक बरामद कर ली गई है। आगे की जांच जारी है।’’
यह भी पढ़ें |
अमृतपाल सिंह के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज, जालंधर में किया ये कांड
पुलिस उपाधीक्षक रैंक के दो अधिकारियों सहित पुलिस की एक टीम इसबीच अमृतसर जिले में स्थित अमृतपाल सिंह के गांव जल्लूपुर खेड़ा पहुंची और उसके परिवार के कुछ सदस्यों से मिली।
पुलिस के जिस अधिकारी ने पत्रकारों से बात की उसने इस दौरे के संबंध में जानकारी नहीं दी।
पुलिस लगातार अमृतपाल सिंह को पकड़ने का प्रयास कर रही है। उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर और गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया, ‘‘उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।’’
यह भी पढ़ें |
पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा फेंकी गई दो किलो 622 ग्राम हेरोइन बरामद
पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को भागने में मदद करने के आरोप में मंगलवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया था और अलगाववादी की सात तस्वीरें जारी की थीं जिनमें से कुछ में वह बिना पगड़ी के नजर आ रहा है।
पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिरीक्षक सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि अभियान के तहत 154 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने कहा कि अमृतपाल सिंह को एसयूवी में भागने में मदद करने को लेकर गिरफ्तार चार लोगों ने पूछताछ में बताया है कि अलगाववादी जालंधर के नांगल अम्बियां गांव में एक गुरुद्वारे में गया।
गिल ने कहा, ‘‘वहां उसने (अमृतपाल) कपड़े बदले, एक शर्ट और पैंट पहनी और तीन अन्य लोगों के साथ दो बाइक पर फरार हुआ।’’