Himachal Rain: ये मंजर देख हर कलेजा पसीजा, बच्चों को सीने से लगाये मिली मृत मां, परिवार के 8 लोगों के शव बरामद

डीएन ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। बारिश थमने के बाद अब तबाही के कई तरह के मंजर सामने आ रहे हैं। मंडी में एक ही परिवार के 8 लोगों के शव जिस हालत में मिले, उसे देखकर हर किसी का कलेजा पसीज गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

परिवार के 8 लोगों के शव बरामद
परिवार के 8 लोगों के शव बरामद


मंडी: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने जबरदस्त कहर बरपाया है। बारिश थमने के बाद तबाही के जो मंजर सामने आ रहे हैं, उससे हर कोई दुखी है। मंडी के काशन इलाके में एक ऐसा दर्दनाक दृश्य सामने आया, जिसे देखकर हर किसी का कलेजा पसीज गया। यहां भारी बारिश के कारण घर टूटने से एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई। पुलिस-प्रशासन की टीम जब घर के अंदर पहुंची तो वहां एक मां और बच्चे के शव भी बरामद किये गये। मृत मां अपने बच्चों को सीने से लगाये हुई थी।

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में कारखाने में लगी आग, जानिये वजह

जानकारी के मुताबिक मंडी में जिस परिवार के 8 लोगों की दर्दनाक मौत हुई, उसमें मृतकों में गांव का प्रधान और उनके भाई का परिवार शामिल है। घर के अंदर बेड पर मृत मिली मां अपने बच्चों को सीने से लगाये हुई थी। सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में भारी बारिश और बाढ़ का कहर, पलक झपकते ही ढहा रेलवे पुल, देखिये वीडियो

मां और बच्चों के शव के जिस स्थिति में मिले, उसे जानकर हर कोई दुखी है। इस मंजर को जानने के बाद हर किसी की आंखें नम हैं। हालांकि पुलिस ने लोगों को मौके पर नहीं जाने दिया। 
जानकारी के मुताबिक मंडी जिले में भारी बारिश और भूस्खलन की चपेट में एक घर आ गया था। चारों ओर से लैंडस्लाइड होने के कारण रास्ते बंद हो गये थे। इसलिये रेस्क्यू टीम समय पर उन तक लोगों तक नहीं पहुंच पाई। बताया जाता है कि गांव वालों ने भी इस घर-परिवार को बचाने की कोशिश की लेकिन भारी बारिश के कारण लोग इस परिवार को बचाने में सफल न हो सके।










संबंधित समाचार