भारत समेत विश्व के इतिहास में 31 अक्टूबर का दिन काफी महत्व रखता है। तस्वीरों से जानिये, इस दिन की कई महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में..
इंदिरा गांधी
1984- तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके अंगरक्षकों ने दिल्ली के उनके घर में गोली मारकर हत्या
सरदार वल्लभ भाई पटेल
1875 -भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म
माधवन नायर
1943- भारतीय वैज्ञानिक और 'इसरो' के भूतपूर्व अध्यक्ष जी. माधवन नायर का जन्म हुआ
बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान
1960- बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान से करीब दस हजार लोगों की मौत
सचिन देव बर्मन
1975- बंगला और हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध संगीतकार तथा गायक सचिन देव बर्मन का निधन
रूसी एयरलाइन कोगलीमाविया का विमान-9268 उत्तरी सिनाई में दुर्घटनाग्रस्त
2015- रूसी एयरलाइन कोगलीमाविया का विमान-9268 उत्तरी सिनाई में दुर्घटनाग्रस्त होने से विमान में सवार सभी 224 लोगों की मौत
अमृता प्रीतम
2005- भारत की प्रसिद्ध पंजाबी एवं हिन्दी लेखिका अमृता प्रीतम का निधन हुआ
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें