भारत समेत विश्व के इतिहास में 17 सितंबर का दिन काफी महत्व रखता है। तस्वीरों से जानिये, इस दिन की कई महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में..
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म
1950 - भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म हुआ
जापान के क्यूशू में भयानक तूफान
1828 - जापान के क्यूशू में आये भयानक तूफान से लगभग 10,000 लोग मारे गए।
भारतीय तेल एवं प्राकृतिक गैस
1956 - भारतीय तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग का गठन हुआ।
न्यूयॉर्क के चेल्सी में विस्फोट
2016 - न्यूयॉर्क के चेल्सी में विस्फोट से 29 लोग घायल हुए
बंगलादेश, ग्रेनेडा और गिनी बिसाऊ
1974 - बंगलादेश, ग्रेनेडा और गिनी बिसाऊ संयुक्त राष्ट्र संघ में शामिल हुए
ब्रायन मुलरनी
1984 - ब्रायन मुलरनी ने कनाडा के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें