History: तस्वीरों में देखिये आज का इतिहास, जानिये..भारत और विश्व में 2 जुलाई की प्रमुख घटनाएं

डीएन ब्यूरो

भारत समेत विश्व के इतिहास में 2 जुलाई का दिन काफी महत्व रखता है। तस्वीरों से जानिये, इस दिन की कई महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में..

भाप इंजन का पेटेंट

1698 – थॉमस सावेरी ने भाप इंजन का पेटेंट कराया।

नवाब सिराजुद्दौला

1757 – बंगाल के अंतिम नवाब सिराजुद्दौला की उनकी शरण में रह रहे एक व्यक्ति मोहम्मद बेग ने निर्ममतापूर्ण हत्या की।

दास प्रथा समाप्त

1777 – अमेरिका के वोरमोंट शहर में दास प्रथा समाप्त ​हुई।

मैसूर के सुल्तान हैदर अली

1781 – मैसूर के सुल्तान हैदर अली और अंग्रेज सेना में पोर्टो नोवो (अब परांगीपेट्टई) का युद्ध हुआ।

कलकत्ता उच्च न्यायालय

1862 – कलकत्ता उच्च न्यायालय का उद्घाटन हुआ।

क्रांतिकारी नेता सुभाष चंद्र बोस

1940 – क्रांतिकारी नेता सुभाष चंद्र बोस को गिरफ्तार कर कलकत्ता भेजा गया।

इंदिरा गांधी

1972 – भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पाकिस्तान के राष्ट्रपति जुल्फिकार अली भुट्टो ने शिमला समझौते पर हस्ताक्षर किए।

मक्का-मदीना

1990 – सऊदी अरब के मक्का-मदीना में भगदड़ से 1426 हज यात्रियों की मौत।

फास्ट एंड फ्यूरियस सीरिज की पहली फिल्म

2001 – फास्ट एंड फ्यूरियस सीरिज की पहली फिल्म रिलीज हुई।








संबंधित समाचार