भारत समेत विश्व के इतिहास में 14 नवम्बर का दिन काफी महत्व रखता है। तस्वीरों से जानिये, इस दिन की कई महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में..
पंडित जवाहर लाल नेहरू
1889 - भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म। उनके जन्मदिन के मौके पर बाल दिवस मनाया जाता है।
ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंगाल के अलग रियासत
1681 - ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंगाल के अलग रियासत बनने की घोषणा की।
शाह हुसैन
1935 - आधुनिक जार्डन के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने वाले शाह हुसैन का जन्म
अपोलो-12
1969 - अपोलो-12 का प्रक्षेपण किया गया जो तीन अंतरिक्षयात्रियों को लेकर आकाश की अनंत गहराइयों को पार करते हुए चंद्रमा पर पहुंचा
राजकुमारी ऐनी
1973 - महारानी एलिजाबेथ की इकलौती पुत्री राजकुमारी ऐनी ने सेना में लेफ्टीनेंट मार्क फ़िलिप्स से विवाह किया।यह शाही परिवार के किसी सदस्य का किसी आम शहरी से विवाह करने का विरला अवसर था
भारत तथा पाकिस्तान
2006 - भारत तथा पाकिस्तान के विदेश सचिवों ने नयी दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान आतंकवाद निरोधक तंत्र विकसित करने पर सहमति जतायी
डोर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन
2009 - मंडोर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के 15 डिब्बे जयपुर के बांसखो फाटक के पास पटरी से उतर जाने से छह यात्रियों की मौत।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें