भारत समेत विश्व के इतिहास में 11 नवम्बर का दिन काफी महत्व रखता है। तस्वीरों से जानिये, इस दिन की कई महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में..
मौलाना अबुल कलाम आजाद
1888 - स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद का सऊदी अरब में जन्म
मॉमून अब्दुल गयूम मालदीव
1978 - मॉमून अब्दुल गयूम मालदीव के राष्ट्रपति बने
सर जॉन केर
1975 - ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री गौग व्हिटलैम को गवर्नर जनरल सर जॉन केर ने पद से हटा दिया जिसके बाद मैलकॉम फ्रेजर को कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाया गया
पाकिस्तान के सख्खर प्रांत में एक बस दुर्घटना
2014 - पाकिस्तान के सख्खर प्रांत में एक बस दुर्घटना में 58 लोग मारे गये
इजरायल के सैन्य मुख्यालय में गैस विस्फोट
1982 - इजरायल के सैन्य मुख्यालय में गैस विस्फोट में 60 लाेगों की मौत
यासर अराफात
2004 - फिलीस्तीन लिब्रेशन ऑर्गेनाइजेशन ने यासर अराफात की मौत की पुष्टि की, महमूद अब्बास को संगठन का अध्यक्ष चुना गया
सोमालिया के पुंटलैंड क्षेत्र में आये भीषण चक्रवाती तूफान
2013 - सोमालिया के पुंटलैंड क्षेत्र में आये भीषण चक्रवाती तूफान की चपेट में आने से 100 लोग मारे गये
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें