UP के इलाकों में बढ़ी सुरक्षा, ड्यूटी पर लौटे सभी पुलिस और अफसर, जारी हुआ अलर्ट
उत्तर प्रदेश में वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर अलर्ट जारी। सभी पुलिस और अफसर की छुट्टी पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..

लखनऊ: बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। पुलिस ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों के संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी है। इसी बीच छुट्टी लेकर आराम कर रहे अफसरों और कर्मचारियों के लिए यूपी पुलिस के डीजीपी कानून व्यवस्था ने नया आदेश जारी करते हुए सभी अफसरों और कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी हैं और उन्हें ड्यूटी पर लौटने का आदेश दिया है।
तत्काल प्रभाव से ड्यूटी पर लौटने
यह भी पढ़ें |
Waqf Bill: काली पट्टी बांध कर जुमे की नमाज, जयपुर में वक्फ बिल का विरोध
डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, यह आदेश सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भेज दिया गया है। डीजीपी की ओर से जारी आदेश में साफ तौर पर कहा गया है कि वर्तमान परिदृश्य में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था और शांति की स्थिति को बनाए रखने के लिए यह आदेश दिया जा रहा है। सभी प्रकार की छुट्टियों को तत्काल प्रभाव से रद्द करते हुए आदेश में यह भी कहा गया है कि स्वीकृत अवकाश पर गए अफसर और कर्मचारी तत्काल प्रभाव से ड्यूटी पर लौटने का निर्णय लें। डीजीपी ने सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने के दिए निर्देश
पुलिस अलर्ट
यह भी पढ़ें |
शराब और मंदिर! दुकान को लेकर क्यों मचा हंगामा? सड़कों पर उतरे लोग
यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने जिलों के पुलिस अधिकारियों से कहा है कि वे वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर सोशल मीडिया पर भी नजर रखें। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के साथ ही भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर भी नजर रखने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। आपको बता दें कि विपक्ष वक्फ संशोधन विधेयक का कड़ा विरोध कर रहा है। ऐसे में बुधवार को विरोध प्रदर्शन की आड़ में किसी राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं द्वारा कोई अप्रिय घटना न हो जाए, इसके लिए पुलिस को अलर्ट रहने को कहा गया है।