सेबी का एक्शन तेज, जानिये बिचौलियों के खिलाफ कितनी ‘शिकायतों का हुआ निस्तारण
शेयर बाजार नियामक सेबी ने फरवरी में कंपनियों और बाजार बिचौलियों के खिलाफ कुल 2,672 शिकायतों का अपने मंच ‘स्कोर्स’ के माध्यम से निस्तारण किया। सेबी के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: शेयर बाजार नियामक सेबी ने फरवरी में कंपनियों और बाजार बिचौलियों के खिलाफ कुल 2,672 शिकायतों का अपने मंच ‘स्कोर्स’ के माध्यम से निस्तारण किया। सेबी के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ‘स्कोर्स’ एक शिकायत निवारण प्रणाली है, जिसे भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने जून 2011 में पेश किया था।
सेबी द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार फरवरी की शुरुआत में लगभग 2,603 मामले लंबित थे और इस महीने 2,321 नयी शिकायतें आईं।
यह भी पढ़ें |
हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स 184 और निफ्टी 63 अंक गिरकर बंद
ये शिकायतें रिफंड (धन वापसी), आवंटन, मोचन और ब्याज व अन्य मामलों से संबंधित थीं।
सेबी ने बताया कि फरवरी, 2023 तक सात शिकायतें लगभग तीन महीने से ज्यादा समय से लंबित थीं।
ये शिकायतें अनुसंधान विश्लेषक, निवेश सलाहकार, कॉरपोरेट प्रशासन/ सूचीबद्धता शर्तों, गैर-डीमैट, रीमैट और हस्तांतरण/ लाभांश/ अधिकार/ मोचन से संबंधित थीं।
यह भी पढ़ें |
सुप्रीम कोर्ट: 19 जून तक पैसा जमा कराएं वरना जेल जाने के लिए तैयार रहें सुब्रत रॉय
सेबी ने कहा कि किसी शिकायत के निस्तारण का औसत समय 30 दिन है।