एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक सफल रही, सुरक्षा सहयोग शीर्ष प्राथमिकता, जानिये पूरा अपडेट
शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की हाल में गोवा में हुई बैठक सफल रही और यह इस आठ सदस्यीय समूह की प्रगति का नया मार्ग प्रशस्त करेगी जिसकी शीर्ष प्राथमिकता सुरक्षा सहयोग है। एससीओ के महासचिव झांग मिंग ने यह बात कही। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
बीजिंग: शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की हाल में गोवा में हुई बैठक सफल रही और यह इस आठ सदस्यीय समूह की प्रगति का नया मार्ग प्रशस्त करेगी जिसकी शीर्ष प्राथमिकता सुरक्षा सहयोग है। एससीओ के महासचिव झांग मिंग ने यह बात कही।
भारत ने चार-पांच मई को गोवा के बेनौलिम में एससीओ के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी की थी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि इस सत्र ने एससीओ में बहुपक्षीय सहयोग के स्तर पर ध्यान केंद्रित करने, आपसी हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर ध्यान देने और संगठन में सुधार एवं इसके आधुनिकीकरण पर चर्चा करने का अवसर प्रदान किया है।
यह भी पढ़ें |
चीनी के रक्षा मंत्री इस सप्ताह आएंगे भारत के दौरे पर, जानिये क्या है कार्यक्रम
एससीओ में चीन, भारत, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान शामिल हैं। भारत इस साल एससीओ की अध्यक्षता कर रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एससीओ के महासचिव के रूप में कामकाज संभालने से पहले वरिष्ठ चीनी राजनयिक की भूमिका निभा चुके झांग ने कहा, ‘‘गोवा में पिछले दिनों हुई विदेश मंत्रियों की बैठक सफल रही। ’’
उन्होंने कहा कि गोवा में हुई बैठक का उद्देश्य आगामी सम्मेलन के लिए आधार तैयार करना था।
यह भी पढ़ें |
इस राज्य में होगी एससीओ विदेश मंत्री स्तरीय बैठक, जानिये किन विषयों पर होगी चर्चा
उन्होंने बुधवार को कहा, ‘‘यह कहना उचित होगा कि हमारे मंत्रियों ने विचारों का गहन आदान-प्रदान किया और उन्होंने बैठक के एजेंडा में शामिल सभी विषयों पर मंथन किया।’’
झांग ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि अनेक द्विपक्षीय बैठकों के साथ विदेश मंत्रियों ने अपेक्षित लक्ष्यों को हासिल किया।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा सहयोग एससीओ की शीर्ष प्राथमिकता है।