जी20 स्वास्थ्य कार्य समूह की बैठक में इन बीमारियों की रोकथाम पर दिया जायेगा जोर, जानिये ये खास बातें

डीएन ब्यूरो

गोवा में सोमवार से शुरू हो रही जी20 स्वास्थ्य कार्य समूह की दूसरी बैठक में स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थितियों, बीमारियों की रोकथाम, तैयारियों आदि से जुड़ी पहलों के समेकन पर जोर दिया जाएगा, ताकि वैश्विक स्वास्थ्य ढांचे में मौजूद कमियों को दूर किया जा सके। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

जी20 स्वास्थ्य कार्य समूह की बैठक
जी20 स्वास्थ्य कार्य समूह की बैठक


पणजी: गोवा में सोमवार से शुरू हो रही जी20 स्वास्थ्य कार्य समूह की दूसरी बैठक में स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थितियों, बीमारियों की रोकथाम, तैयारियों आदि से जुड़ी पहलों के समेकन पर जोर दिया जाएगा, ताकि वैश्विक स्वास्थ्य ढांचे में मौजूद कमियों को दूर किया जा सके। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पणजी में एक संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि जनवरी में केरल के तिरुवनंतपुरम में आयोजित स्वास्थ्य कार्य समूह की पहली बैठक में स्वास्थ्य क्षेत्र की प्राथमिकताएं पेश की गई थीं।

यह भी पढ़ें | G20 Summit: जी20 स्वास्थ्य कार्यसमूह की बैठक में दुनिया के इस ज्वलंत विषय पर हुई चर्चा

उन्होंने बताया कि समूह ने एक संस्थागत ढांचे के रूप में डिजिटल स्वास्थ्य पर वैश्विक पहल की शुरुआत करने पर भी जोर दिया है, जो मौजूदा डिजिटल स्वास्थ्य पहलों को एक साथ लाने का काम कर सके।

अग्रवाल के मुताबिक, भारत सहित जी20 समूह के 20 सदस्य देशों, 10 अन्य देशों और 22 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि सोमवार से शुरू होने वाली स्वास्थ्य कार्य समूह की दूसरी बैठक में हिस्सा लेंगे।

यह भी पढ़ें | जी20 की बैठक से पहले गोवा के स्वास्थ्य क्षेत्र की उपलब्धियों का प्रदर्शन

 










संबंधित समाचार