फीस लेने से स्कूल ने किया इन्कार, ज़िलाधिकारी के पास पहुंचा मामला

डीएन ब्यूरो

बुधवार को जयपुरिया स्कूल के बाहर फीस जमा करने के लेकर हंगामा देखने को मिला है। जहां फीस जमा करने के लिए पहुंचे कई अभिभावकों में से सिर्फ कुछ ही लोगों से फीस ली गई थी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...

फीस जमा करने पहुंचे अभिभावक
फीस जमा करने पहुंचे अभिभावक


ग़ाज़ियाबादः 14 जनवरी को सिटी मजिस्ट्रेट और  DIOS ग़ाज़ियाबाद ने फोन के माध्यम से जयपुरिया पैरेन्टस एसोसिएशन को सूचित किया कि हमने स्कुल को निर्देशित कर दिया है आपलोग कल से DFRC द्वारा तय फ़ीस जमा कराने जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: आईएएस अफसरों की सोसाइटी में लगी आग, गैस सिलेंडर में हुआ विस्फोट

यह भी पढ़ें | Uttar Prdesh: उत्तर प्रदेश में जानलेवा बनी तेज बारिश, पानी में उतरा करंट, इस जिले में हुई कईयों की दर्दनाक मौत

निर्देश के अनुसार जब आज सुबह अभिभावक फ़ीस जमा करने जयपुरिया स्कुल गए तो सभी लगभग 100 अभिभावकों को मेन गेट पर ही रोक दिया गया और केवल 5 अभिभावक को फ़ीस जमा करने की बात कह कर स्कुल के अंदर बुलाया गया। जब अभिभावक अंदर गए तो वहां उनसे फीस लेने से साफ मना कर दिया गया। अभिभावक ने आदेशानुसार फ़ीस लेने की बात की तो डीजीएम साहिल सेठी ने साफ़ मना कर दिया फिर अभिभावक ने DIOS रवि दत्त से फोन पर बात की गई जहां उन्होनें फ़ीस लेने की बात कही मगर स्कुल प्रशासन ने मानने से साफ़ इंकार दिया।

यह भी पढ़ें: बस और ट्रेलर के बीच हुई जबरदस्त टक्कर, कई गंभीर घायल

यह भी पढ़ें | जिसने किया मदद करने का वादा उसी ने किया ऐसा घिनौना काम, उड़ गए सबके होश

साहिल सेट्टी ने 7 जनवरी 2020 dfrc द्वारा जारी आदेश में कई सारी त्रुटियाँ हैं इसलिए हम इस आदेश को नहीं मानते हुए पुन: DFRC द्वारा निर्धारित 82500/-  फ़ीस लेने से साफ़ मना कर दिया। अभिभावकों द्वारा शिकायत करने पर ज़िलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने इस मामले को सुलझाने के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी मुख्य विकास अधिकारी की टीम गठित कर दी है। टीम की जांच के बाद कोई फैसला लिया जाएगा। 










संबंधित समाचार