महराजगंज: बचत किये गये पैसों से प्राइमरी स्कूल के 44 नौनिहालों को दिए गए स्कूली बैग
सिसवा के प्राइमरी स्कूल प्रथम में शुक्रवार को 44 बच्चों को स्कूली बैग का वितरण किया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
सिसवा (महराजगंज): सिसवा कस्बे में एक अनोखा मामला देखने को सामने आया है। एक प्राइवेट स्कूल के बच्चों के समूह ने सरकारी विद्यालय के 44 बच्चों को अपने बचत किये गये पैसों से स्कूली बैग खरीदकर वितरित किए।
डाइनामाइट न्यूज की टीम ने कस्बे के प्राइमरी विद्यालय की इस अनोखी पहल को देखा।
यह भी पढ़ें |
राजकीय माध्यमिक विद्यालय में मेधावियों को किया सम्मानित, जानें इन्स्पायर अवार्ड के विद्यार्थियों को क्या मिला प्रमुख सम्मान
बच्चों ने कहा
प्राइवेट स्कूल के छात्र आनंद गुुप्ता, आशुुतोष सिंह, आयुश प्रताप सिंह, मुकुंद अग्रवाल, शिवम जायसवाल, सृजन मिश्रा आदि तथा छा़त्राएं आकांक्षा विश्वकर्मा, आराध्या सिंह, अर्पिता चैधरी, सिद्धी जायसवाल, तान्या वर्मा आदि ने बताया कि माता-पिता द्वारा खर्चे के लिए दिए जाने वाले पैसों की बचत पिछले एक माह से की जा रही थी।
इससे कुछ नया करने की सोची तो सरकारी विद्यालयों के बच्चे ही नजर आए। सभी ने आज शुक्रवार को 44 बच्चों को स्कूली बैग देकर काफी खुशियां हासिल की।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: शिक्षक की मौत पर परिजनों ने घेरा थाना, BSA पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
बोलीं प्रधानाचार्या
प्राइमरी स्कूल की प्रधानाचार्या पूनम मल्य ने बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि मुझे खुशी इस बात की है कि प्राइवेट विद्यालयों में पढने वाले बच्चों की कितनी सकारात्मक सोच है।