BWF World Championships 2022: सात्विक-चिराग की जोड़ी ने मलेशिया को किया चित्त, जीता ब्रॉन्ज मेडल

डीएन ब्यूरो

भारत के सात्विक रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की युवा पुरुष युगल जोड़ी ने बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में ऐतिहासिक कांस्य पदक हासिल किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सात्विक-चिराग बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में
सात्विक-चिराग बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में


टोक्यो: भारत के सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की युवा पुरुष युगल जोड़ी ने बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में मलेशिया के ऐरोन चिया और सोह वूई यिक के हाथों 2-1 से हारने के बाद ऐतिहासिक कांस्य पदक हासिल किया। यह विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत का पहला पुरुष एकल पदक है।

छठी सीड मलेशियाई जोड़ी ने सातवीं सीड भारतीय जोड़ी को 20-22, 21-18, 21-16 से हराया। सात्विक-चिराग ने मैच की अच्छी शुरुआत करते हुए पहला गेम 22-20 से जीता, लेकिन दूसरे गेम में उनके मलेशियाई प्रतिद्वंदियों ने अच्छी वापसी करते हुए मैच को निर्णायक गेम में पहुंचा दिया।

यह भी पढ़ें | Sports: सात्विकसैराज-चिराग फ्रेंच ओपन में रहे उपविजेता

तीसरे गेम में भारतीय युगल 8-6 से आगे चल रहे थे, मगर चिया-सोह ने लगातार तीन पॉइंट बनाते हुए 9-8 की बढ़त ली और फिर इसी में इज़ाफ़ा करते हुए फाइनल में जगह बनायी। अब तक सात्विक-चिराग और चिया-सोह छह बार आमने-सामने आ चुके हैं, जहां हर बार मलेशियाई जोड़ी ने जीत हासिल की है।

सात्विक-चिराग इस हार के बावजूद कांसे का तमगा जीतकर विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय जोड़ी और पहली भारतीय पुरुष युगल जोड़ी बन गये हैं। इससे पहले अश्विनी पोनप्पा और ज्वाला गुट्टा की महिला युगल जोड़ी ने विश्व चैंपियनशिप 2011 में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था। शादाब वार्ता

यह भी पढ़ें | BWF: भारत के रंकीरेड्डी-शेट्टी की जोड़ी ने जीता थाईलैंड ओपन, चीन की जोड़ी को किया पराजित










संबंधित समाचार