कानपुर में हादसों का शनिवार, बिजली के नंगे तारों की चपेट में आने से बहेलिये की मौत, दो की हालत गंभीर
कानपुर में शनिवार का दिन हादसों के नाम रहा। कहीं चलती कार धू-धू कर जल उठी तो कहीं पर करेंट की चपेट में आने से बहेलिये की मौत।
कानपुर: घाटमपुर के पतारा इलाके में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब बेजुबान पक्षियों का शिकार करने आया बहेलिया अपने बेटों समेत करेंट की चपेट में आ गया। जिसमें बहेलिये की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं उसके बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नौबस्ता इलाके चंदी पुरवा के रहने वाले सन्तोष (40) अपने बेटों आकाश और विकास के साथ सुबह पतारा कस्बे के हिरनी गॉव में कबूतर और अन्य पक्षियों का शिकार के लिए आया था।
यह भी पढ़ें |
कानपुर के मेडिकल कॉलेज में धमाका, दो घायल
यह भी पढ़ें: कानपुर में हादसा, चलती इंडिगो कार में लगी आग
देर रात खेतों के पास से निकली 11 हजार वोल्ट की लाइन का तार टूटकर खेतों में लगे तारों के बीच गिर गया। सुबह सन्तोष अपने बेटों के साथ खेत के पास पहुंचा। उसी समय तीनों अचानक टूटे तारों से निकले करेंट की चपेट में आ गये जिसमें सन्तोष की मौत हो गयी औऱ दोनों बेटे घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
यह भी पढ़ें |
डीजे को लेकर दो पक्षों में विवाद
मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सन्तोष के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।