सुशांत सिंह केस में AIIMS की फॉरेंसिक रिपोर्ट पर संजय राउत का बड़ा बयान.. कही ये बातें
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एम्स की फॉरेंसिक रिपोर्ट में इस बात की पु्ष्टि हुई है कि यह एक आत्महत्या थी। किसी भी तरह की हत्या की संभावना से एम्स ने इनकार किया है। अब इस मामले पर शिवसेना सांसद संजय राउत का बयान सामने आया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एम्स की रिपोर्ट में इस बात की पु्ष्टि हुई है कि यह एक आत्महत्या थी। किसी भी तरह की हत्या की संभावना से एम्स ने इनकार किया है। अब इस मामले पर शिवसेना सांसद संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है।
संजय राउत का कहना है कि 'यह एम्स फॉरेंसिक मेडिकल बोर्ड के प्रमुख डॉ. सुधीर गुप्ता की रिपोर्ट है। उनका शिवसेना से कोई राजनीतिक संबंध या किसी भी तरह का संबंध नहीं है।' आगे उन्होंने कहा कि 'शुरू से ही इस मामले में महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस को बदनाम किया जा रहा है। अगर अब सीबीआई जांच पर भी भरोसा नहीं किया जा रहा है, तो हम निशब्द हैं।'
यह भी पढ़ें |
Himachal Pradesh: एम्स बिलासपुर के MBBS स्टूडेंट ने चौथी मंजिल से कूदकर दी जान
गौरतलब है कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। वहीं इस मामले की जांच को सीबीआई को सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें |
प. बंगाल: बेमौसम बारिश में फसल बर्बाद ; दो किसानों ने आत्महत्या की