वाराणसी: फ्लाईओवर हादसे में मारे गये लोगों के लिये सपा की श्रद्धांजलि सभा

डीएन ब्यूरो

फ्लाईओवर हादसे में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिये सपा कार्यकर्ताओं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया और इस हादसे के लिये सरकार को दोषी ठयराया। पूरी खबर..



वाराणसी: सिगरा क्षेत्र में कैंट रेलवे स्टेशन के निकट निर्माणाधीन फ्लाईओवर हादसे में मारे गये लोगों को की आत्मा की शांति के लिये समाजवादी पार्टी ने बीएचयू गेट पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।

इस मौके पर सपाईयों ने प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से घटना से जुड़े मंत्री को तत्काल निलंबित करने और उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की मांग की। वहीं  सरकार से इस हादसे में मारे गए लोगों के परिवार वालों को 50 लाख रुपए एवं घायलों को 20 लाख की सहायता राशि देने की भी मांग की गयी। 

सपाईयों ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन भी किया। 

धरने पर बैठे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आशुतोष सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि हम आंख में पट्टी बांधकर इसलिए धरना दे रहे हैं कि पिछले दिनों जो घटना घटी है, सरकार इसी तरह की पट्टी बांधकर कार्य कर रही है। सरकार छोटे-मोटे कर्मचारियों को बर्खास्त करके खानापूर्ति का काम कर रही है, इस घटना में जुड़े मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए।

समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता सत्यप्रकाश ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि इस घटना में दर्जनों मौतें हुई, सरकार जांच करने का काम नहीं कर रही है, बस खानापूर्ति कर रही है। 










संबंधित समाचार