Entertainment Feed: जरूरतमंदों की मदद के लिए फिर आगे आये सलमान खान, किया ये काम..
बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान एक बार फिर जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आये हैं।

मुंबई: बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान एक बार फिर जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आये हैं।
कोरोना वायरस के इस मुश्किल समय में सलमान खान जरूरतमंदों की लगातार मदद कर रहे हैं। एक बार फिर सलमान ने लॉकडाउन में गरीबों की मदद कर सभी का दिल जीत लिया है। सलमान का एक फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने एक बार फिर बड़ा दिल दिखाते हुए भूखे जरूरतमंदो के लिए बैलगाड़ी और ट्रैक्टर में भरकर राशन भेजा है।
यह भी पढ़ें |
Bigg Boss 13: सलमान खान ने बढ़ाई अपनी फीस, जानें एक एपीसोड के मिलेंगे कितने पैसे
Thanks for the contribution... Thank you all @Asli_Jacqueline @IuliaVantur @Iamrahulkanal @imKamaalKhan @NiketanMadhok @Iamwaluscha #AbhirajMinawala pic.twitter.com/rtPOvcGxNv
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 3, 2020
सलमान ने अपने इस्टंग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ बैलगाड़ी और ट्रैक्टर ट्रॉली में जरूरी सामान भरवा रहें हैं। वीडियों में सलमान के साथ उनकी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ,दोस्त जैकलीन फर्नांडिस और अरबाज खान की कथित गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी भी नजर आ रही हैं। सभी लोग सलमान खान की मदद कर रहें हैं। वीडियो में ये सभी लोग चेन बनाकर इन वाहनों पर रख रहे हैं और बाहर भेज रहे हैं।(वार्ता)