CM Yogi Visit: सीएम योगी बोले- यूपी में कोरोना की तीसरी वेब रोकने की तैयारियां पूरी, बच्चों पर नहीं आने देंगे आंच

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना की स्थिति का जायजा लेने के लिये पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। जानिये सीएम योगी के दूसरे दिन के दौरे से जुड़ी खास बातें

Updated : 17 May 2021, 4:34 PM IST
google-preferred

सहारनपुर/मेरठ: कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ महामारी की रोकथाम के लिये किये गये प्रयासों समेत तमाम तरह कि स्थितियों का जायजा लने के लिए कल से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। सीएम योगी आज मुजफ्फरनर और सहारनपुर पहुंचे, जहां उन्होंने स्थिति की समीक्षा की और महामारी से निपटने के लिये अफसरों को जरूरी निर्देश भी दिये। इस मौके पर सीएम योगी ने कोरोना संकट समेत महामारी की तीसरी लहर को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे उपायों के बारे में भी जानकारी दी।

सीएम योगी ने कहा कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर रोकने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह सक्रिय है। उन्होंने एक बार फिर आश्वस्त किया कि बच्चों पर हरगिज आंच नहीं आने देंगे। हर जिले में विशेष अस्पताल बनाये जा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज में इसके लिए 100-100 बेड्स तैयार हो रहे हैं। कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रदेश में 2,200 एंबुलेंस महिलाओं और बच्चों के लिए रिजर्व कर दी गई हैं।  

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की थर्ड वेब के अलावा ब्लैक फंगस बीमारी की नई चुनौती हमारे सामने आई है। प्रदेश में इस बीमारी से संबंधित कुछ मामले दर्ज हुए हैं।इसको लेकर एडवाइजरी पहले ही जारी की जा चुकी है। इस बीमारी के मरीजों के उपचार के लिए सरकार पूरी व्यवस्था कराएगी। इसकी दवा के लिए भी सारे प्रयास प्रारम्भ कर दिए गए हैं। ब्लैक फंगस व पोस्ट कोविड मरीजों के उपचार के लिए हर जनपद में व्यवस्था की गई है।

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। इलाज में ऑक्सीजन आड़े नहीं आएगी। प्रदेश में बड़े पैमाने पर ऑक्सीजन के प्लांट लगाए जा रहे हैं। 

सीएम ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम के उत्तर प्रदेश मॉडल की विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और नीति आयोग ने भी सराहना की है। साथ ही, अन्य राज्यों को भी उत्तर प्रदेश की तरह कार्ययोजना बनाकर काम करने के लिए कहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 की रोकथाम के लिए 05 मई से ही घर-घर निगरानी समितियों द्वारा स्क्रीनिंग का काम चल रहा है। इसमें लक्षणयुक्त व संदिग्ध व्यक्तियों को मेडिकल किट वितरित की जा रही है। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब कोविड-19 पॉजिटिविटी रेट ज्यादा था, तब रिकवरी रेट भी कम था इसलिए प्रदेश में एक्टिव केस बढ़े। प्रदेश में पिछले 16 दिनों के अंदर 1.61 लाख केस कम हुए हैं।

सीएम योगी ने कहा आपदा के समय 'धैर्य' हमारा सबसे बड़ा मित्र होता है। कोरोना काल में जब जनता व हेल्थ वर्कर्स के मनोबल को बढ़ाने की आवश्यकता थी...तब कुछ लोगों ने उनके मनोबल को गिराने व भय का वातावरण उत्पन्न करने की चेष्टा की।

Published : 
  • 17 May 2021, 4:34 PM IST

Related News

No related posts found.