Crime In Rajasthan: कोटा में आरपीएफ की कार्रवाई,1 लाखसे अधिक की कीमत ई-टिकट जब्त

डीएन ब्यूरो

पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल ने रेल के आरक्षित टिकटों के कालाबाजारी के अवैध व्यापार के खिलाफ अभियान चलाकर इन टिकटों की कालाबाजारी करने वाले कई धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब सवा लाख रुपए की टिकिट बरामद किए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

अवैध ई-टिकट बनाने वाले दलालों परआरपीएफ  का प्रहार
अवैध ई-टिकट बनाने वाले दलालों परआरपीएफ का प्रहार


कोटा: पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल ने रेल के आरक्षित टिकटों के कालाबाजारी के अवैध व्यापार के खिलाफ अभियान चलाकर इन टिकटों की कालाबाजारी करने वाले कई धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब सवा लाख रुपए की टिकिट बरामद किए हैं।

वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया की सीजन के दौरान बढ़ते यात्री यातायात का फायदा उठाकर आरक्षण टिकट की अवैध रूप से खरीद बिक्री करने वाले टिकट दलालों की रोकथाम के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) भी मुस्तैद हो जाता है ताकि आमजन को आरक्षण मिल सके।

इसके लिये रेल सुरक्षा बल ने रेल टिकट अवैध दलालों के विरूद्व कठोर कार्यवाही हेतु लगातार 'ऑपरेशन उपलब्ध' अभियान चलाकर कोटा मण्डल में विगत दिनों जनवरी माह में बारां एवं गंगापुर सिटी में कार्यवाही करते हुए 270 रेल ई-टिकट की कीमत रूपये एक लाख 27 हजार 670 जब्त किये। (वार्ता)










संबंधित समाचार