Rajasthan: सोशल मीडिया फ्रेंड के साथ भाग रहा छात्र कोटा जंक्शन पर मिला, जयपुर-मुंबई ट्रेन में थे सवार

डीएन ब्यूरो

दो नाबालिगों के लापता होने की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कोटा पुलिस और मानव तस्करी रोधी दस्ते ने उन्हें शहर के रेलवे स्टेशन से उस समय पकड़ लिया जब दोनों जयपुर-मुंबई ट्रेन में सवार थे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सोशल मीडिया फ्रेंड के साथ भाग रहा छात्र कोटा जंक्शन पर मिला
सोशल मीडिया फ्रेंड के साथ भाग रहा छात्र कोटा जंक्शन पर मिला


कोटा:  दो नाबालिगों के लापता होने की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कोटा पुलिस और मानव तस्करी रोधी दस्ते ने उन्हें शहर के रेलवे स्टेशन से उस समय पकड़ लिया जब दोनों जयपुर-मुंबई ट्रेन में सवार थे। 

पुलिस ने बताया कि कोटा में कोचिंग की पढ़ाई कर रहा 16 वर्षीय छात्र और महाराष्ट्र की रहने वाली 14 वर्षीय लड़की सोशल मीडिया के माध्यम से मित्र बने थे।

इसने बताया कि दोनों बुधवार की रात करीब 11 बजे कोटा जंक्शन पर मिले।

यह भी पढ़ें | Rajasthan: अवैध शराब की 101 पेटी बरामद, तीन व्यक्ति गिरफ्तार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कोटा शहर के पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि लड़के के पिता ने 11 सितंबर को जवाहर नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका बेटा गत शनिवार से लापता है।

उन्होंने कहा कि एक और शिकायत लड़की के लापता होने के संबंध में महाराष्ट्र के वर्धा जिले के देवली पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी।

अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि लड़का 10 सितंबर को कोटा से ट्रेन के जरिये नागपुर पहुंचा था और इसके बाद 14 साल की लड़की के साथ जयपुर गया था।

यह भी पढ़ें | Coaching Institutes: कोटा में बढ़ रहे छात्रों के सुसाइड मामले, देश भर में चिंता, कोचिंग संस्थानों के लिए नीति की उठी मांग

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आगे की जांच में जानकारी मिली कि दोनों नाबालिग जयपुर से मुंबई जाने वाली ट्रेन में सवार हैं जिसके बाद जवाहर नगर पुलिस और मानव तस्करी रोधी दस्ते ने संयुक्त अभियान चलाया और बुधवार की रात करीब 11 बजे उन्हें कोटा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया।

पुलिस ने बताया कि लड़की के बारे में वर्धा पुलिस को जानकारी दे दी गई है।










संबंधित समाचार