राजस्थान में सरपंच और पुलिसकर्मियों में कहासुनी के बाद थाने में हंगामा, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

कोटा जिले के ग्रामीण के बपावर थाने में स्थानीय सरपंच और पुलिसकर्मियों के बीच कहासुनी के बाद हंगामे की स्थिति पैदा हो गई जिसको शांत करने के लिए पुलिस अधिकारियों को दखल करना पड़ा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सरपंच और पुलिसकर्मियों में विवाद
सरपंच और पुलिसकर्मियों में विवाद


कोटा: राजस्थान में कोटा जिले के ग्रामीण के बपावर थाने में स्थानीय सरपंच और पुलिसकर्मियों के बीच कहासुनी के बाद हंगामे की स्थिति पैदा हो गई। जिसको शांत करने के लिए पुलिस अधिकारियों को दखल करना पड़ा।प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात बपावर के सरपंच रघुराज सिंह बबलू का भतीजा शराब पीकर हंगामा कर रहा था।

इससे नाराज होकर सरपंच ने उसे पकड़ कर थाने ले गए और वहां मौजूद कांस्टेबल भूपेंद्र नागर से उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की लेकिन कांस्टेबल भूपेंद्र नागर ने शराबी के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय सरपंच से ही दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया और उसके कहने पर चार-पांच कांस्टेबल और आ गए जिन्होंने सरपंच को पकड़ने की कोशिश की। (वार्ता)










संबंधित समाचार