Rajasthan Weather: जयपुर में तेज तूफान से तबाही, दो लोगों की मौत, कई घरों की उड़ी छत

डीएन ब्यूरो

जयपुर सहित कई स्थानों पर सोमवार देर रात आये तूफान से कोटा में दो लोगों की मौत हो गई तथा कुछ लोग घायल हो गए वहीं जगह जगह बिजली के खंभे एवं पेड़ गिर गए और कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

तूफान से कोटा में दो लोगों की मौत
तूफान से कोटा में दो लोगों की मौत


जयपुर: राजस्थान में राजधानी जयपुर सहित कई स्थानों पर सोमवार देर रात आये तूफान से कोटा में दो लोगों की मौत हो गई तथा कुछ लोग घायल हो गए वहीं जगह जगह बिजली के खंभे एवं पेड़ गिर गए और कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात आये धूल भरे तेज तूफान से कोटा के नयापुरा में पेड़ गिर जाने से उसके नीचे दबने से प्रमानंद सैनी की मृत्यु हो गई। इसी तरह रंगपुर क्षेत्र में कच्ची दीवार गिर जाने से गोलू केवट (22) की मौत हो गई जबकि बोर खेड़ा में कच्चे मकान के क्षतिग्रस्त होने से एक महिला घायल हो गई।

तूफान इतना तेज बताया जा रहा है कि इससे कई मकानों की छत्तों पर लगे टीन शेड उखड़ गए वहीं कई छप्पर उड़ गए तथा इस दौरान कई छोटे वाहनों को भी नुकसान पहुंचा। (वार्ता)










संबंधित समाचार