INDvAUS: टीम इंडिया को मिली बड़ी राहत, रोहित की फिटनेस को लेकर आया बड़ा फैसला

डीएन ब्यूरो

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया को बड़ी राहत मिली है। टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर एक बड़ा फैसला आया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

रोहित शर्मा (फाइल फोटो)
रोहित शर्मा (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया को बड़ी राहत मिली है। टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। रोहित शर्मा अब 12 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे।

रोहित दरअसल आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके बाद वह पिछले 20 दिन से बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपने फिटनेस पर काम रहे हैं। एनसीए आज बीसीसीआई को अपनी अंतिम रिपोर्ट के बाद रोहित की उपलब्धता को लेकर स्थिति साफ हो गई है।

ऑस्ट्रेलियाई सरकार की तरफ से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर निर्देशों के अनुसार रोहित को ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में रहना पढ़ेगा जिसके बाद ही वह टीम के साथ बायो बबल में शामिल हो सकते हैं। यह हालांकि स्पष्ट नहीं है कि अगर एनसीए रोहित को अनफिट घोषित कर देगा तो उस स्थिति में बीसीसीआई क्या करेगा।










संबंधित समाचार