बाराबंकी वासियों के लिए खुशखबरी! जिले को मिला बड़ा तोहफा; पढ़ें क्या है पूरी खबर
बाराबंकी वासियों के लिए जरूरी सूचना है। यहां के लोगों को बड़ा तोहफा मिला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बाराबंकी: मुख्य मार्ग अयोध्या हाईवे से असेनी तिराहा मोड़ तक 900 मीटर और असेनी तिराहा मोड़ से बाराबंकी शहर तक 4.100 किमी सड़क के चौड़ीकरण के लिए 4.33 करोड़ रुपए और 29.71 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इसके अंतर्गत इन दोनों सड़कों के लिए 2.5 करोड़ रुपए की धनराशि अवमुक्त की गई है। इसके अतिरिक्त देवा से सद्दीपुर मार्ग की 9.75 किमी लम्बी सड़क के चौड़ीकरण हेतु 25.51 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं, जिसके अंतर्गत 2.49 करोड़ रुपए की धनराशि अवमुक्त की गई है।
यह भी पढ़ें |
मर मिटेंगे, लेकिन बाबा साहब का अपमान नहीं सहेंगे...जान लीजिये कब थमेगा ये मुद्दा
अधिशासी अभियंता निर्माण खंड 3 राजीव राय ने बताया कि सूरतगंज से हेतमापुर मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा, जो 13 किमी लम्बा है तथा 7 मीटर चौड़ा होगा। इसके लिए 44 करोड़ रुपये स्वीकृत हो चुके हैं, तथा 15 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त हो चुकी है। इस पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।
राज्य सरकार ने लोधेश्वर महादेवा मंदिर के एकीकृत पर्यटन विकास एवं सुविधाओं के लिए 48 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इस परियोजना के लिए कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज लखनऊ को क्रियान्वयन एजेंसी नामित किया गया है। प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के तहत 4879.63 लाख रुपये की लागत का आकलन किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Maha Shivratri: महाशिवरात्रि को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आया, जारी किए कई निर्देश
प्रथम चरण के रूप में 8 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त की गई है। जैसे-जैसे काम गति पकड़ेगा, शेष धनराशि समय से उपलब्ध करा दी जाएगी। इस योजना के लिए रामनगर महादेवा एवं जिले के लोगों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।