बाराबंकी: महिला ने की चोर की जबरदस्त धुनाई, बीच सड़क की थप्पड़ों की बौछार
बाराबंकी में महिला ने एक नशेड़ी व्यक्ति को नाक का बुंदा चुराने का आरोप लगाते हुए सरेआम सड़क पर जमकर कर पिटाई कर दी। व्यक्ति को ज़मीन पर गिराकर उसपर थप्पड़ों की बौछार कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बाराबंकी: महिला ने एक नशेड़ी व्यक्ति को नाक का बुंदा चुराने का आरोप लगाते हुए सरेआम सड़क पर जमकर कर पिटाई कर दी। व्यक्ति को ज़मीन पर गिराकर उसपर थप्पड़ों की बौछार कर दी। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन चौराहे का हैं।
➡️बाराबंकी में महिला ने की चोर की जबरदस्त धुनाई
➡️महिला ने सिखाया चोर को सबक
➡️बीच सड़क की थप्पड़ों की बौछार
➡️पिटाई का वीडियो वायरल#Barabanki #Thief #Woman @Uppolice pic.twitter.com/RlYvjZjFwIयह भी पढ़ें | Rahul Gandhi Sambhal Visit: राहुल गांधी संभल के लिए रवाना, यूपी पुलिस से झड़प, जानिये ताजा अपडेट
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 12, 2024
इसका वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें महिला चोर की बीच चौराहे पर उसे गिराकर पीटती नजर आ रही है, आस-पास जमा हई भीड़ केवल तमाशा देखती रही।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वीडियो में महिला की पिटाई से बचने के लिए युवक जोर तो लगाता दिख रहा है, लेकिन नशे में होने के कारण बेबस था। महिला द्वारा चोर का गला दबाने पर आसपास खड़े लोगों ने उसे छोड़ने के लिए महिला से कहा तब जाकर माहिला ने चोर को छोड़ा।
यह भी पढ़ें |
Encounter in Raebareli: अधेड़ की लूट के बाद हत्या के मामले में 4 गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली