Road Accident: यूपी के संभल में दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस और टैंकर की भीषण टक्कर में सात लोगों की मौत, कई जख्मी
उत्तर प्रदेश के संभल में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है जबकि कई घायल हो गये हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट।
संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है जबकि कई घायल हो गये हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह हादसा संभल जिले के धनारी थाना क्षेत्र में बुधवार को हुआ। यहां बुधवार सुबह कोहरे की वजह से रोडवेज की बस ओर गैस टैंकर की आपस में जोरदार भिडंत हो गई,जिसकी वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
जिला प्रशासन ने अभी सात लोगों के मरने की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने जनपद सम्भल में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
यह भी पढ़ें | Road Accident: उन्नाव में दो वाहनों की आपस में जोरदार भिड़ंत, 2 लोगों की मौत
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 16, 2020
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सम्भल में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं।