TN Tamil Nadu 12th Result 2021: तमिलनाडु बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, जानिए कैसे करें चेक

डीएन ब्यूरो

तमिलनाडु बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। 12वीं के नतीजे सरकारी परीक्षा निदेशालय की ओर घोषित किए गए। जानिए आप किस तरह औपर कहां से चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्लीः सरकारी परीक्षा निदेशालय तमिलनाडु, TN DGE ने तमिलनाडु बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड ने आज सुबह रिजल्ट जारी किया। जिन स्टू़डेंट्स ने एचएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, वे अलग अलग वेबसाइटों पर ऑनलाइन रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in और dge.tn.nic.in पर जारी किए गए. 12वीं के विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर अपने dge1.tn.nic.in, tnresults.nic.in और dge1.tn.nic.in पर भी चेक कर सकते हैं। प्रोविजनल मार्कशीट 22 जुलाई को जारी की जाएंगी।

यह भी पढ़ें | CDS chopper crash: हेलिकॉप्टर क्रैश में CDS जनरल बिपिन रावत का निधन, 14 में 13 शव बरामद, सेना ने की पुष्टि

बता दें कि इस साल कोविड महामारी के कारण बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। जिसके अब नतीजे जारी किए जाएंगे। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करीब 8 लाख विद्यार्थियों ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था।

जिन छात्रों को लगता है कि उन्होंने कम अंक प्राप्त किए हैं जैसा कि इस मूल्यांकन मानदंड के माध्यम से गणना की गई थी, यदि वे चाहें तो उन्हें कक्षा 12 की लिखित परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें | UP: आरएसएस के लखनऊ और उन्नाव कार्यालयों को मिली बम की धमकी; पुलिस ने संदिग्ध को तमिलनाडु में दबोचा










संबंधित समाचार