Barabanki: गर्मी की शुरुआत में ही पानी की किल्लत, प्रशासन की लापरवाही आई सामने
गर्मी की शुरुआत होते ही त्रिवेदीगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत गौरवा उसमानपुर में जल संकट गहराने लगा है। गांव के ज्यादातर हैंडपंप और नल खराब पड़े हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

बाराबंकी: गर्मी की शुरुआत होते ही त्रिवेदीगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत गौरवा उसमानपुर में जल संकट गहराने लगा है। गांव के ज्यादातर हैंडपंप और नल खराब पड़े हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और पंचायत के प्रतिनिधि लापरवाह बने हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत के बावजूद किसी ने सुध नहीं ली, जिससे गर्मी में पानी की समस्या और गंभीर होती जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गांव उसमानपुर के प्राथमिक विद्यालय में लगा नल काफी समय से खराब है, जिससे स्कूली बच्चों की प्यास बुझाना मुश्किल हो गया है। शिक्षकों ने कई बार पंचायत से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं, गांव गौरवा में शिव दुलारी पत्नी भुलान के दरवाजे पर लगा नल भी बंद पड़ा है।
यह भी पढ़ें |
बाराबंकी में शादी समारोह में आतिशबाजी करना पड़ा भारी, अधेड़ हुआ घायल
नलों से आता है बदबूदार पानी
त्रिलोकपुर गांव में हाल और भी खराब है। काका की दुकान के सामने लगा नल घंटों चलाने के बाद भी पानी नहीं देता। ग्रामीणों का कहना है कि पाइप में लीकेज होने से पानी जमीन में ही समा जाता है। मथुरा बाबा की समाधि स्थल पर लगा नल भी लंबे समय से खराब पड़ा है। इसके अलावा, त्रिलोकपुर के मुख्य मार्ग पर कल्यान मिश्र के दरवाजे लगा नल भी बदबूदार पानी उगल रहा है, जो पीने लायक नहीं है।
यह भी पढ़ें |
बाराबंकी में रहस्यमयी धमाका, दो लोग जख्मी, जानिये पूरा अपडेट
बच्चों को हो रही है भारी दिक्कत
गर्मी बढ़ने के साथ ही नलों की खराबी से ग्रामीणों, खासकर राहगीरों और बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हंससभा अध्यक्ष सुनील वाजपेयी शिवम्, भारतीय किसान यूनियन के रामशंकर रावत, अर्जुन रावत और सहदेव ने चिंता जताते हुए कहा कि गर्मी से पहले ही पानी की समस्या विकराल रूप ले रही है। यदि जल्द नलों की मरम्मत नहीं कराई गई, तो हालात और खराब हो सकते हैं।